मनोरंजन
बॉलीवुड में विकास दुबे पर फिल्म बनने की खबरें हुई गर्म,मनोज वाजपेयी का किरदार निभाने की बात पर, यह बात कही


मुंबई ( गुरलीन ):-Manoj Bajpayee on vikas dubey encounter उत्तर प्रदेश का मशहूर गैंगस्टर विकास दुबे जो पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. उत्तर प्रदेश के अंदर इस गैंगस्टर ने 6 पुलिसवालों की हत्या की थी और शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई. गुरुवार को ही विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद हिस्ट्रीशीटर ऐसे एनकाउंटर में मारे जाने की पर लोगों के द्वारा अब कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के अंदर भी कई तरह के रिएक्शन विकास दुबे को लेकर निकल रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अब विकास दुबे पर फिल्म बनने की खबरें आ रही हैं. इसके बाद इस फिल्म के लिए अभिनेता मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee)
बॉलीवुड फिल्म अदाकार मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने ट्वीट में लिखा यह गलत खबर है मनोज वाजपेयी के स्पीड पर फैंस के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जिसमें एक फैन ने लिखा इधर एनकाउंटर हुआ नहीं की उधर से को न्यूज़ वाले शुरू हो चुके हैं हद हो गई. एक और दूसरे फ्रेंड यह लिखा बॉलीवुड वालों को बहुत जल्दी रहती है भाई.
The kapil sharma show की शूटिंग होने वाली है शुरू, जानिए पहला मेहमान कौन होगा
उत्तर प्रदेश का खतरनाक गैंगस्टर विकास दुबे कानपुर मुठभेड़ में मुख्य आरोपी था और कल सुबह 6:00 बजे पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि उज्जैन से एसटीएफ की टीम विकास दुबे को सड़क के रास्ते कानपुर में लेकर आ रही थी. लेकिन कानपुर के अंदर जबरदस्त बारिश मौसम खराब होने की वजह से पुलिस की गाड़ी भौंती बायपास के पास पलट गई. जिसके बाद दूबे ने पुलिस कर्मचारियों के हथियार लेकर भागने की वहां से कोशिश की और उसके बाद पुलिस एनकाउंटर में वह मारा गया.
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर आज होगा रिलीज
आपको बता दें कि विकास दुबे की गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर है विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया. शुरुआती पूछताछ के दौरान एसटीएफ ने बताया कि जैसे ही गाड़ी के सामने मवेशियों का झुंड आया वाहन चालक ने उनको बचाने के लिए अचानक से गाड़ी को मोड़ दिया. इसी क्रम में गाड़ी बुरी तरह से पलट गई और इस पूरी घटना के बाद गाड़ी में सवार इंस्पेक्टर रमाकांत चौधरी, सब इंस्पेक्टर पंकज सिंह, उपनिरीक्षक अनूप सिंह, सिपाही सत्यवीर और प्रदीप कुमार इन सब लोगों को गंभीर चोटे लगे.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसटीएफ ने बताया कि इस घटना के बाद विकास दुबे मौका पाकर वहां से भागने की फिराक में था. विकास दुबे ने रमाकांत चौधरी की सर्विस पिस्टल को झटके से खींच लिया और गाड़ी से निकलकर भागने लगा. इसके बाद विकास दुबे ने पुलिस पार्टी के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दी पुलिस ने विकास दुबे को जिंदा पकड़ने का पूरा प्रयास किया. लेकिन उसने लगातार फायरिंग जारी रखी. पुलिस के पास आखरी कोई भी कल्पना बचा और पुलिस कर्मचारी ने अपने जान को बचाने के लिए जवाबी फायरिंग की जिसमें 1 गोली दुबे को घायल कर दिया और जमीन पर हो गिर गया. जिसके तत्काल इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल में उसको लेकर जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
-
देश9 months ago
PM मोदी ने की आज बैठक पांच राज्यों में लग सकता है, फिर से लॉकडाउन.?
-
विदेशी9 months ago
पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, कराची के रिहायशी इलाके में गिरा यह विमान 107 लोग थे सवार
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 29 May 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 05 June 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
मनोरंजन9 months ago
सलमान खान “राधे” अक्षय कुमार की “लक्ष्मी बम” करोना वायरस ने सब कुछ कर दिया बंद
-
देश8 months ago
Kanpur Encounter : बऊआ दुबे और प्रभात मिश्रा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए, विकास दुबे अभी भी है फरार.
-
देश9 months ago
कौन है दिल्ली का मालिक CM या LG, आप जानिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर क्या कहा है
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 09 June 2020