मनोरंजन
“धूमकेतु” फिल्म आने के बाद, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की यह फिल्म भी OTT पर नजर आ सकती है


नई दिल्ली (पलक गुप्ता) 21 मई:- बॉलीवुड के सुपरस्टार नवाज़ुद्दीन सिद्धकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों दो कारणों से पूरे मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं | पहला तो उनकी शादीशुदा जिंदगी जिसमें बड़ा भूचाल आ गया और दूसरा धूमकेतु जो ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की पुष्टि होने की वजह से वह सुर्खियों में है | अब यह खबर निकल कर आ रही है. कि नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की एक और फिल्म ओटीटी के रास्ते दर्शकों के बीच आने वाली है | हालांकि इस बारे में कुछ भी तय नहीं हुआ है| यह फिल्म है |
“Patal Lok” वेब सीरीज में जाति सूचक शब्द को लेकर ‘अनुष्का शर्मा’ को भेज दिया लीगल नोटिस
“बोले चूड़ियां” जिससे उनके भाई भाई शम्स सिद्दीक़ी ने तैयार किया है | दरअसल यह उनका डेब्यू प्रोजेक्ट है. आपको बता दें कि फिल्म में “तमन्ना भाटिया” (tamannaah) फीमेल लीड रोल में आपको नजर आएंगे | मिड-डे ने फिल्म को प्रोड्यूसर राजेश भाटिया के बीच बातचीत के आधार पर इस खबर को सबके सामने साझा किया है | प्रोड्यूसर राजेश भाटिया ने कहा कि सिनेमा एक बढ़िया माध्यम है | मगर ऐसा नहीं लगता कि आने वाले 6 महीनों में सभी थिएटर खुल पाएंगे | अगर खुल भी गए तो संक्रमण के डर से ऑडियंस सिनेमा घर में आने से डरेगी |
Nawazuddin Siddiqui’s की पत्नी ने, इन कारणों की वजह से भेजा तलाक का नोटिस
इसीलिए हम ओटीटी पर फिल्म रिलीज करने का विकल्प खुला रखे हुए हैं | अगर फिल्म एक साथ 200 देशों में रिलीज होती है. तब जाकर इसकी सही कीमत मिलेगी और कहा जा सकता है कि यह सौदा बुरा नहीं होगा | “बोले चूड़ियां” की टीम फिलहाल वेब रिलीज के लिए संबंधित प्लेटफार्म से बातचीत कर रही है और अंतिम दौर की बातचीत में है | बोले चूड़ियां के अंदर पहले मोनी राय को कास्ट किया था. मगर फिल्म शुरू होने से पहले उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया। इसके बाद इस फिल्म के अंदर तमन्ना की एंट्री हुई फिल्म के अंदर रणबीर कपूर का वॉइस ओवर भी आपको सुनाई देगा।
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी धूमकेतु G5 पर 22 मई को रिलीज की जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में सबको देखने को मिला है | जिसको बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. इस फिल्म के अंदर रागिनी खन्ना ने फीमेल लीड रोल जबकि अनुराग कश्यप भी एक ख़ास किरदार में नज़र आएंगे। फ़िल्म का निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है। अनुराग और विकास बहल इसके निर्माता हैं।
IRCTC Train Booking: आज से 200 रेलगाड़ियों की टिकट बुकिंग शुरू होगी सुबह 10:00 बजे
भारत में 24 मार्च से पूरे देश के अंदर लॉक डॉन पूरे देश के अंदर लॉक दान चल रहा है | जिसके चलते भारत के सभी सिनेमाघर सबसे बंद पड़े हैं. कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है और बहुत ही ऐसी बड़ी फिल्में हैं जिनको रिलीजिंग के लिए अभी डाल टाल दिया गया है | ऐसे वक्त में फिल्ममेकर नुकसान से बचने के लिए अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऊपर ले जाने के लिए मजबूर हैं |
इससे पहले अमिताभ बच्चन और अंशुमन खुराना की गुलाबो सिताबो और विद्या बालन की शकुंतला देवी की ओटीपी रिलीजिंग पक्की हो चुकी है दोनों फिल्में प्राइम पर आएंगे | मगर जैसे हालात चल रहे हैं उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाला वक्त फिल्मेकर्स के लिए मुश्किलों भरा है
-
देश9 months ago
PM मोदी ने की आज बैठक पांच राज्यों में लग सकता है, फिर से लॉकडाउन.?
-
विदेशी9 months ago
पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, कराची के रिहायशी इलाके में गिरा यह विमान 107 लोग थे सवार
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 29 May 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 05 June 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
मनोरंजन9 months ago
सलमान खान “राधे” अक्षय कुमार की “लक्ष्मी बम” करोना वायरस ने सब कुछ कर दिया बंद
-
देश8 months ago
Kanpur Encounter : बऊआ दुबे और प्रभात मिश्रा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए, विकास दुबे अभी भी है फरार.
-
देश9 months ago
कौन है दिल्ली का मालिक CM या LG, आप जानिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर क्या कहा है
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 09 June 2020