होम
पुराना प्यार हुआ जग जाहिर , नाबालिग माशूका ने पुह्चाया आशिक को पुलिस थाने


Gurdaspur:- ( Jatinder Kundal ) :- मामला जिला गुरदासपुर के इलाके बटाला का है यहां पर आशिक की नाबालिग माशूका ने पुह्चाया आपने ही आशिक को २ साल बाद थाने बीते दिनी एक निजी सोशल मीडिया चैनल पर नाबालिग लड़की के तत्थों के आधार पर खबर चलाई गयी थी जिसमे 16 साला नाबालिग लड़की ने आपने ही प्रेमी पर आरोप लगाए की मेरे को कोल्ड ड्रिंक में कुछ पिला कर मेरी वीडियो बनायीं गयी और मुझे लड़के की तरफ से ब्लैकमेल किया जा रहा है


इस सारी घटना की सचाई जानने के लिए जब हमने लड़के तक पुहंच की तो लड़के ने आपने पर सारे लगे इल्जाम बेबुनियाद बताए और उल्टा लड़की की तरफ से मेरे को ब्लैकमेल किया जा रहा है और डेढ़ लाख की मांग की जा रही है अगर मै रुपए नहीं देता तो मेरे को किसी झूठे केस में अंदर करवाने की लड़की की तरफ से धमकी दी जा रही है | मै गरीब परिवार से हुआ मैं कहा से लड़की को डेढ़ लाख दूंगा |
.जानकारी देते पीड़ित लड़के ने बताया की आज से 2 साल पहले मेरे साथ इसकी फ्रेंडशिप थी औरबाद में किसी और लड़के के साथ इसने दोस्ती क्र ली और इसके मुँह बोले भाई ने भी मेरे को धमकी दी की मेरी बहन का पीछा छोड़ दो मैंने उसी समय उसको बहन कह कर अपनी उससे जान बचायी उसका मुँह बोलै भाई मेरे को जान से मरने की धमकी देता था जब मैंने उसको बोलै की तेरी बहन खुद मेरा पीछा नहीं छोड़ती तो उसने बोला अगर पीछे आती हैं तो तुम थपड लगा देना
5 अगस्त को श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या जाएंगे PM मोदी
अगर तुमको मैंने देखा तो जान से मार दूंगा जब यह मेरे जन्म दिन वाले दिन मेरे घर आई थी तो मैंने थपड लगा दिया और उसकी सजा मेरे को इसने पुलिस ठाणे दिलवा दी सभी के बीच पुलिस वालो ने थपड भी लगाय लकिन अभी भी वो मेरा पीछा नहीं छोड़ रही कहती है अगर पीछा छुड़वाना है तो डेड लाख रुपए मेरे को चाहिए मरे पास इसकी कोई वीडियो नहीं हे और मेरी बहन पर जो इल्जाम इसके द्वारा लगाय गए हे सब बेबुन्याद है पुलिस प्रसाशन से मांग करता हु की मेरे को इंसाफ दिया जाये |


पीड़ित लड़के की चाची ने बताया की लड़की द्वारा उसके भतीजे को लगातार तंग पेरशान किया जा रहा है यह गरीब परिवार है पिता इसके मजदूरी करते है यह परिवार डेड लाख की डिमांड लड़की की कहां से पूरी करेंगे | लड़के की बहन द्वारा किसी भी तरह की लड़की को धमकी नहीं दी गयी लड़की को घर जा कर समझाया गया था |
लड़की के पिता ने बताया की हमारी लड़की की 2 साल तक लड़के के साथ फ्रेंडशिप रही थी लड़का अच्छा न होने के कारण लड़की ने उसे ब्रेकअप कर लिया हमरी लड़की की तरफ से किसी भी तरह से लड़के से पैसो की मांग नहीं की जा रही अगर लड़का गलत है तो हमारी लड़की भी उसके साथ उतनी ही गलत है |
लड़की की पड़ोसन एकता ने बताया की लड़की की फ्रेंडशिप 14 साल की उम्र में हो गयी थी अब उसने ब्रेकअप कर दिया है क्युकी लड़का अच्छा नहीं था लड़के की बहन मेरे सामने इनके घर आकर बुहत भूरा भला बोल क्र गई थी |


वाईस प्रधान ह्यूमन राइट्स सरक्षण संस्था की गीता शर्मा ने कहा की जब इनकी खबर सोशल मीडिया पर देखि तो उसमे लड़के का पख नहीं रखा गया जिसके चलते हमने लड़के को डुंडा और उससे सचाई जानी तो वो सब लड़की के बियानो से उल्ट थी जिसमे लड़के ने सारे आपने पर लगे आरोप बेबुन्याद बताय और लड़की की तरफ से डेड लाख की मांग को बताया और साथ में झूठे पर्चे की धमकी देकर उल्टा लड़के को ब्लैकमेल किया जा रहा था |
जानकारी देते डीएसपी परविंदर कौर ने बताया की लड़की द्वारा शिकयत की गयी हे और उसकी जाँच की जाएगी , जाँच के बाद जो भी तथ्त सामने आएंगे उसी के आधार पर बनती करवाई की जाएगी
-
देश7 months ago
PM मोदी ने की आज बैठक पांच राज्यों में लग सकता है, फिर से लॉकडाउन.?
-
विदेशी8 months ago
पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, कराची के रिहायशी इलाके में गिरा यह विमान 107 लोग थे सवार
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ8 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 29 May 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ8 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 05 June 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
मनोरंजन8 months ago
सलमान खान “राधे” अक्षय कुमार की “लक्ष्मी बम” करोना वायरस ने सब कुछ कर दिया बंद
-
देश6 months ago
Kanpur Encounter : बऊआ दुबे और प्रभात मिश्रा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए, विकास दुबे अभी भी है फरार.
-
देश7 months ago
कौन है दिल्ली का मालिक CM या LG, आप जानिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर क्या कहा है
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ7 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 09 June 2020