देश
भारत का पहला राज्य जहां पेट्रोल के मुकाबले डीजल है महंगा, जानिए आपके शहर में आज क्या है तेल का भाव


नई दिल्ली ( उमाशंकर त्रिपाठी) 24 जून 2020 :- देश एक तरफ जहां करोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और अनलॉक वन शुरू होने के साथ ही लोगों की परेशानियों और बढ़नी शुरू हो गई क्योंकि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज बढ़ती चली जा रही हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बीच देश में घरेलू बाजार के अंदर डीजल की कीमतें मैं बड़ी बढ़ोतरी हो गई है. ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली के अंदर डीजल की कीमतें पेट्रोल से ज्यादा हो गई है .
आज लगातार 18वें दिन जब डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. जबकि पेट्रोल की कीमत कल के ही बराबर रेट पर खड़ी है.पिछले 18 दिनों के अंदर डीजल की कीमतों के रेट में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है जबकि पेट्रोल 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया
(1).सब हैरान डीजल हुआ महंगा.?
बुधवार 24 जून को सरकारी तेल कंपनियां (Government oil companies) जो हर रोज ईंधन की कीमतें तय करती है और कीमतों के अंदर बढ़ोतरी की गई. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल के बराबर 79.76 रुपये ही रही है. लेकिन डीजल की कीमत 79.40 रुपये से बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 48 पैसे महंगा हुआ है पेट्रोल प्रति लीटर के हिसाब से सब लोग हैरान हैं.
(2).दिल्ली क्या पूरे देश के अंदर ऐसा पहली बार हुआ है
जब डीजल की कीमत पेट्रोल से काफी ज्यादा हो चुकी है. दूसरे राज्यों का क्या है डीजल और पेट्रोल की कीमतों में अंतर होने की वजह से ऐसा होता है.कि पेट्रोल के मुकाबले डीजल पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से कम से कम टैक्स लगाया जाता है. लेकिन अक्टूबर 2014 में डीरेगुलेशन के बाद दोनों देशों के बीच का अंतर बहुत ज्यादा काम हो रहा है.
अब तो डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से काफी ऊपर जा चुकी है कि अन्य राज्यों में डीजल अभी भी पेट्रोल से सस्ता मिल रहा है.दरअसल दिल्ली के अंदर पेट्रोल के ऊपर सरकार 64 फ़ीसदी टैक्स लगाती है और डीजल के ऊपर छे 63 फ़ीसदी टैक्स लगाती है. टैक्स का रेट लगभग एक जैसा होने की वजह से यह कीमतों का अंतर लगभग पूरी तरह खत्म हो गया है. डीजल इसलिए महंगा हुआ है.
(3).पेट्रोल की मुकाबले डीजल यूं हुआ महंगा
दिल्ली के अंदर तेल पर लगने वाले टैक्स अप्रैल तक देश भर में सबसे कम हुआ करते थे. जबकि देश में मुंबई के अंदर यह सब कुछ अधिक हुआ करता था. जब से दिल्ली सरकार ने डीजल पर लगने वाला वैट 4 मई को 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया है. तब से ही दिल्ली के अंदर डीजल की कीमतें मुंबई से भी ज्यादा हो गई हैं. पेट्रोल के ऊपर वैट बढ़ गया जो पहले 27 फ़ीसदी था और अब इसको बढ़ाकर 30 फ़ीसदी कर दिया गया यही कारण है कि पेट्रोल की कीमत में 1.67 रुपए की बढ़ोतरी हुई जबकि डीजल की कीमत में 7.10 रुपये बढ़ोतरी हो गई है और दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा है.
(4).आप जान लीजिए आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम है
शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
(1):- चंडीगढ़ 76.76 71.40
(2):- दिल्ली 79.76 79.88
(3):- कोलकाता 81.45 77.06
(4):- मुंबई 86.54 78.22
(5):- नोएडा 80.57 72.03
(6):- लखनऊ 80.46 71.94
(7):- पटना 82.79 76.90
(8):- चेन्नई 83.04 77.17
(9):- रांची 79.78 75.91
(10):- नोएडा 80.57 72.03
(5).दिल्ली 18 दिनों का डीजल का सफर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूं तो पिछले 18 दिनों से अधिकतर दिन क्रूड ऑयल की कीमतों के अंदर काफी नरमी रही है लेकिन दूसरी तरफ घरेलू बाजार में इसकी कीमतें हर रोज बढ़ रही हैं. अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत $40 प्रति बैरल के आसपास चलती नजर आ रही है. लेकिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं नजर आई है. इसी वजह से पिछले 18 दिनों से डीजल की कीमत के अंदर ₹10 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी ₹8 50 पैसे प्रति लीटर ऊपर चढ़ चुका है.
इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 7 और खिलाड़ी क्रोना वायरस पॉजिटिव
(6).आपके शहर के तेल के भाव कैसे जाने जानिए
पेट्रोल डीजल के भाव हर रोज बदलते हैं और आपको बता दें कि सुबह 6:00 बजे पेट्रोल-डीजल की अपडेट हो जाती है. पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप एस एम एस (SMS) के जरिए भी जान सकते हैं. (How to check diesel petrol price daily) आपने करना क्या है इंडियन ऑयल के कस्टमर आर एस पी (RSP) लेकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता आर एस पी (RSP) लेकर 9223112222 इस नंबर के ऊपर भेज कर तमाम जानकारी ले सकते हैं वहीं HPCLउपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 इस नंबर के ऊपर भेज कर हर रोज का नया रेट बड़ी आसानी से जान सकते हैं.
-
देश9 months ago
PM मोदी ने की आज बैठक पांच राज्यों में लग सकता है, फिर से लॉकडाउन.?
-
विदेशी9 months ago
पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, कराची के रिहायशी इलाके में गिरा यह विमान 107 लोग थे सवार
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 29 May 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 05 June 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
मनोरंजन9 months ago
सलमान खान “राधे” अक्षय कुमार की “लक्ष्मी बम” करोना वायरस ने सब कुछ कर दिया बंद
-
देश8 months ago
Kanpur Encounter : बऊआ दुबे और प्रभात मिश्रा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए, विकास दुबे अभी भी है फरार.
-
देश9 months ago
कौन है दिल्ली का मालिक CM या LG, आप जानिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर क्या कहा है
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 09 June 2020