देश
लड़की की फोटो की सोशल मीडिया पर किया वायरल , लड़की ने दुखी होकर आत्महत्या करने की कि कोशिश


Gurdaspur (Jatinder Kundal):- लड़कियों की फोटो लड़को द्वारा अकसर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले पुलिस के पास आते रहते है क्या पुलिस द्वारा इन लड़कियों को कितना इंसाफ मिलता है उसकी गवाही दे रही है ज़िला गुरदासपुर के क़ादियान रहने वाली 26 साला लड़की जिसका 6 महीने से क़ादियान के ही रहने वाले मुकल राणा द्वारा बार बार लड़की को तंग पेरशान किया जा रहा है , लड़की द्वारा कुछ समय पहले शिकायत भी क़ादियान पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई जाती है उस समय भी पुलिस द्वारा लड़की और लड़के का राजीनामा करवाया जाता है


उसके बाद फिर लड़के द्वारा लगातार लड़की को घर से बाहर निकलते समय तंग पेरशान किया जाता है | लड़के ने हद उस समय कर दी जब उसने लड़की की फ़ोटो सोशल मीडिया पर कॉल गर्ल के नाम से उसका मोबाइल नंबर लिख कर अपलोड कर दी , और लड़की को गंदे गंदे फ़ोन आने शुरू हो गए जिसके चलते पुलिस को फिर शिकायत दर्ज करवाई जाती है और लड़के पर अलग अलग धारो सहित क़ादियान पुलिस स्टेशन में पर्चा भी दर्ज हो जाता है
लेकिन मुकल राणा के परिवार की तरफ से धरना प्रदर्शन करके पुलिस से मुकल राणा को छुड़ा कर ले जाया जाता है जिसके बाद पीड़ित लड़की को लड़के की तरफ से धमकियां आने लगती है जिसको न सहन करते हुए लड़की ने आपने घर मे ही कोई जहरीली वस्तु खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की |


पीड़ित लड़की ने बताया कि क़ादियान के ही रहने वाले लड़के द्वारा उसका 6 महीने से बुहत ज्यादा तंग पेरशान किया जा रहा है और बार बार पुलिस शिकायत दर्ज करने पर भी पुलिस द्वारा लड़के के खिलाफ कोई करवाई नही की जा रही | क़ादियान में ही चल रही एकडेमी और मेडिकल स्टोर के मालिक द्वारा उस अपराधी का साथ दिया जा रहा है और उसे पुलिस से छुड़ा दिया जा रहा है मैं पुलिस प्रसाशन से इंसाफ की मांग करती हूं कि मेरे को इंसाफ दिया जाए |
जानकारी देते पीड़ित लड़की की मासी ने बताया कि क़ादियान के ही रहने वाले लड़के मुकल राणा द्वारा लड़की की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल की जाती है और लड़के पर पर्चा दर्ज किये जाने बाद लड़के को पुलिस स्टेशन लाया जाता है और लड़के की तरफ से धरना प्रदर्शन करने के बाद लड़के को छोड़ दिया जाता है और क़ादियान के ही MLA फतेहजंग सिंह बाजवा द्वारा अपराधी की मदद की जा रही है
जिस कारण हमारी कोई सुनवाई नही हो रही और लड़के द्वारा कहा जा रहा है कि आप मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते क्योंकि एसएचओ को मैंने एक लाख दिया है बाहर आने का जिसके चलते मेरी भांजी ने आत्महत्या करने की कोशिश की , मौके पर पुहंचे एसएचओ ने आत्महत्या को ड्रामा बताते हुए निकल गए |
-
देश9 months ago
PM मोदी ने की आज बैठक पांच राज्यों में लग सकता है, फिर से लॉकडाउन.?
-
विदेशी9 months ago
पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, कराची के रिहायशी इलाके में गिरा यह विमान 107 लोग थे सवार
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 29 May 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 05 June 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
मनोरंजन9 months ago
सलमान खान “राधे” अक्षय कुमार की “लक्ष्मी बम” करोना वायरस ने सब कुछ कर दिया बंद
-
देश8 months ago
Kanpur Encounter : बऊआ दुबे और प्रभात मिश्रा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए, विकास दुबे अभी भी है फरार.
-
देश9 months ago
कौन है दिल्ली का मालिक CM या LG, आप जानिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर क्या कहा है
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 31 May 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ