पंजाब
कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ प्रताप सिंह बाजवा ने खोला मोर्चा, गुरदासपुर में जहरीली शराब पीकर मरने वालों के परिजनों के साथ बातचीत करने पहुंचे


Gurdaspur ( Jatinder Kundal ) :- बाजवा और दुलो ने आवाज उठाई तो ही पांच महीनों के बाद कुम्भकर्ण नींद से जागा और अपने महल से बाहर निकल लोगो से मिलने तरन तारन पहुंचा यह कहना है प्रताप सिंह बाजवा का जो जहरीली शराब से मरने वालों के पीडत परिवारो से मिलने बटाला पहुंचे इस मौके बाजवा ने जाखड़ को आड़े हाथों लेते हुए सकुनी मामा कहा जो पार्टी में एक दुसरे को लड़वाने का काम दिखाई करते दे रहे है इस मौके एम एल ए बलविंदर सिंह लाडी समेत दुसरे स्थानीय नेता भी मौजूद रहे
जहरीली शराब मामले को लेकर और पकड़ी गई महिला को लेकर सियासत गरमाई
इस मौके बाजवा ने कहा के जहरीली शराब घटना को लेकर मुख्य मंत्री ने खुद कबूल किया है के यह कत्ल हुए है और जिम्मेदारी भी मुख्य मंत्री की बनती है और वही उनका कहना था के मैं और दुलो पंजाब राज्यपाल को मिले है और हमने वहां यह कहा था के नजायज डिस्टलरी में नजायज शराब बनाकर बेची जा रही है और पंजाब सरकार के।खजाने को तीन सालों में 2700 करोड़ का चुना लगाया गया है


इस डिस्टलरीओ मे नजायज काम पुलिस अधिकारीओ और एक्ससाइज अधिकारिओ की मिलीभूगत से किया जा रहा है वही तीन नजायज डिस्टलरी पकड़ी गई जो के राजपुरा,खन्ना और घनोड में पकड़ी गई लेकिन इनको मशीनरी कहा से मिली बिजली का कनेक्शन किसने दिया और उसके मालिक कौन थे इस पर तो कुछ नही हुआ और वहां से पकड़े गए कुछ काम करने पकड़े गए वह सात दिन बाद जमानत पर बाहर आ गए
ही बाजवा ने कहा के अगर बाजवा और दुलो आवज उठाने के बाद ही कुम्भकर्ण पांच महीने बाद अपने महल से बाहर निकल तरन तारन लोगो से मिलने पहुंचा है और इस मौके बाजवा ने जाखड़ को आड़े हाथों लेते हुए सकुनी मामा कहते हुए कहा के जाखड़ पार्टी में एक दुसरे को लड़वाने का काम करते दिखाई दे रहे है लेकिन अध्यक्ष का काम होता है के पार्टी में सभी का मेल जोल बनाये रखना वही बाजवा ने कहा मुख्य मंत्री को इस घटना की को लेकर सी बी आई जांच का स्वागत करना चाहिये वही बाजवा ने कहा के दुलो के बयान के अगर सोनिया गांधी कहेंगी तो वह अस्तिफा दे देंगे और बाजवा भी दुलो के साथ रहेंगे
वही बाजवा की सुरक्षा कर्मियो पर जाखड़ दुआरा उठाये सवाल को लेकर बाजवा ने कहा के आतंकवाद के दौर में बाजवा और दुलो पर आतंकी हमले हो चुके है और साथ ही इनके परिवारिक सदस्यो की आतंकी हमलों में जाने भी जा चुकी है इस लिए बाजवा को सुरक्षा मिली है और जब सुरक्षा हटाई गई थी तब गुलाम नबी आजाद के दुआरा लिखे पत्र के चलते ही दुबारा बाजवा को सुरक्षा मुहैया हुई हैं वही बाजवा ने जाखड़ के बयान के पार्टी को बाजवा और दुलो को बाहर रास्ता दिखाने चाहिये पर बाजवा ने जाखड़ को ललकारते हुए कहा के जाखड़ , बाजवा और दुलो सोनिया गांधी के पास चलते है और वहां देखते है के पार्टी जाखड़ को बाहर का रास्ता दिखती है या फिर बाजवा और दुलो को बाहर का रास्ता दिखाती है
-
देश9 months ago
PM मोदी ने की आज बैठक पांच राज्यों में लग सकता है, फिर से लॉकडाउन.?
-
विदेशी9 months ago
पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, कराची के रिहायशी इलाके में गिरा यह विमान 107 लोग थे सवार
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 29 May 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 05 June 2020 ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾਂ
-
मनोरंजन9 months ago
सलमान खान “राधे” अक्षय कुमार की “लक्ष्मी बम” करोना वायरस ने सब कुछ कर दिया बंद
-
देश8 months ago
Kanpur Encounter : बऊआ दुबे और प्रभात मिश्रा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए, विकास दुबे अभी भी है फरार.
-
देश9 months ago
कौन है दिल्ली का मालिक CM या LG, आप जानिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर क्या कहा है
-
ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ9 months ago
Daily Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar,Golden Temple 09 June 2020